0

Veer Tejaji Status & Shayari in Hindi

तेजाजी को राजस्थान के लोक देवता माना गया हैं। वीर तेजाजी को भगवान शिव का ग्यारहवां अवतार माना जाता है। भाद्रपद शुक्ल दशमी तिथि को वीर तेजाजी की दशमी के रूप में जाना जाता हैं। इस साल तेजा दशमी का यह पर्व 6 सितम्बर 2022 को मनाया जायेगा। तेजाजी महाराज को जाट समाज के लोग अपना आराध्य देव मानकर उनकी पूजा करते हैं। वीर तेजा जी गौरक्षा के लिए जाने जाते हैं। नागौर में इस दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं। तेजादशमी का पर्व राजस्थान में बहुत धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है।इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं हैं तेजा दशमी के अवसर पर Veer Tejaji Status & Shayari in Hindi, High Attitude Tejaji Status in Hindi, Happy Teja Dashmi Shayari and Wishes, आप इन शायरी को अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं और उन्हें तेजा दशमी की शुभकामनायें दे सकते हैं।

Veer Tejaji Status & Shayari in Hindi

Teja Dashmi Wishes in Hindi

High Attitude Veer Tejaji Status in Hindi

 

गर्मी तो उन्हें लागे है
जिन के कर्मो में दाग है
हम तो वीर तेजाजी के भक्त है
हमारे तो जज्बातों में भी आग है

 


 

जब तक हमारे सर पर
ऊपर वाले की रहमत रहेगी
तेजाजी की कसम हर बंदे में
जाट नाम की दहशत रहेगी

हैप्पी तेजा दशमी

 


 

जब मुझे यकीन है कि तेजाजी मेरे साथ है
तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन मेरे खिलाफ है

 


 

ना शौक हैं छिपाने का
ना शौक हैं दिखाने का
तेजाजी के भक्त हैं हम
ठरका हैं ठिकाणे का!!!
जय वीर तेजाजी

 


 

दिल में तेजाजी की चाहत
लबो पे तेजाजी का नाम
कोई माने या ना माने मेरी
जिंदगी वीर तेजाजी के नाम!!!
जय वीर तेजाजी की

 


 

तेजाजी का नारा लगा के हम दुनिया
में छा गए हमारे दुश्मन भी छुपकर
बोले वो देखों तेजाजी के भक्त आ गए!!!
जय वीर तेजाजी की

 


 

ना छुरी रखता हूँ ना पिस्तौल रखता हूँ
जाट का बेटा हूँ दिल में वीर तेजाजी का नाम
रखता हूँ इसलिए हमेशा अकेला ही निकलता हूँ!!!
जय वीर तेजाजी की

 


 

हम तेजाजी के दीवाने हैं
ये हम शान से कहते हैं
दिन रात तेजाजी की मस्ती में रहते हैं
मिल जाये कोई तेजा प्रेमी ना हेलो ना हाय कहते हैं
तेजा का नाम लेकर जय श्री वीर तेजाजी कहते हैं!!!
जय वीर तेजाजी की

 


 

Veer Tejaji Shayari in Hindi

 

होले होले ही सही
मगर ये पैगाम आ रहे हैं
अपने भक्तों से मिलने तेजाजी आ रहे है
वीर तेजाजी की जय

 


 

सुबह लिखता हूं , शाम लिखता हूं
सबकुछ खुल-ए-आम लिखता हूं
वो कलम भी दीवानी हो जाती है
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं
जय वीर तेजाजी

 


 

प्यार भी तेजाजी से है,
तकरार भी तेजाजी से है,
आस भी तेजाजी से है,
और विश्वास भी तेजाजी पे ही है!!!

 


 

मुझे चरणों से लगा लो तेजाजी
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो तेजाजी मेरे
अपनी शरण में ले लो तेजाजी मेरे

तेजा दशमी की शुभकामनाएं

 


 

अब तो है तेरे हवाले तेजाजी जीवन मेरा
मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार
मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार

 


 

पग-पग विपदा के बादल छायें
जग की झूठी माया मुझे भरमाये
बीच भंवर में नैया डोले
तेजाजी मेरी नैया पार करो

 


 

Happy Teja Dashmi Wishes in Hindi

 

मोती सम ना उजला
चन्दन सम ना काठ
तेजा सम ना देवता
पल में करदे ठाठ

 


 

तेजाजी  मेरे तू है सबका रखवाला
हर मुश्किल में तुमने हमको सम्भाला
करें हम दिल से आरती आपकी
अपनी दया से रक्षा करते सबकी

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा
नाम तेरा जपने से तेजाजी भाग्य संवरा हमारा .

 


 

जय बोलो, जय बोलो ,जयकार बोलो
सारे मिलकर भक्ति गीत गाओ
मेरे जीवन में छाया अँधियारा
कर दो प्रकाश तेजाजी आओ, आओ

 


 

सब कहते तुझको तेजाजी पालनहार
मैं तो मानु तुझको सृजनहार
सब देवों में पहले जपुं तुझको
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको

 


 

कभी भरोसा टूटे ना
हाथ रहे तेरा सर पे सदा
तू कभी मुझसें रुठे ना
जय श्री वीर तेजाजी महाराज की

 


 

मैं तो आरती उतारुं रे
मेरे प्यारे, न्यारे तेजा की
जाप करूँ, ध्यान करूँ
प्रेम सहित भक्ति करूँ
जीवन संवारूं रे

 


 

मैं तो आपके दरवाजे का वो कैदी हूँ
तेजाजी अगर आप दरवाजा खुला भी
छोड़ दो तो भी मैं भाग के नही जाऊँगा!!!
जय वीर तेजाजी की

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

नाचूँ आपकी दीवानगी में दिल
खोल कर तेजाजी लगा लेना आप
मुझे गले मेरा बच्चा बोल कर!!!
जय वीर तेजाजी की

 

 


Check This –

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.