5 September Shayari Sms about Sir & Mam

Hello Friends, As we know that Teachers Day is celebrated in India on 5th September every year, it is the birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan who was the 2nd President of India. So we have compiled a beautiful list of Happy Teachers Day Messages in English, Wishes to be shared on this event. Most beautiful heart touching best Teachers Day Sms in Hindi Language, Happy Teachers Day Wishes for Friends & Family, Teachers Day Shayari, Teachers Day Thank You Messages from Students & Kids, Best Teacher Msg.  Wish You Happy Teachers Day 2023 :).

5 September Shayari Sms

 

1) Beautiful 5 September Shayari in Hindi Character

 

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

Shikshak Diwas Ki Shubhkamna

 

2) शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में

 

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

 

3) Happy Teachers Day Sms in Hindi 140 Words

 

Sahi kya h galat kya h
Ye sabak pdhate h aap
Jhut kya h or sach kya h
Ye baat smjhate h aap.
Jb sujhta nhi kuchh bhi
Raho ko saral bnate h aap

Happy Teachers Day

 

 


Related Article :- Teachers Day Best Wishes


 

 

4) हैप्पी टीचर डे शायरी ऑन टीचर्स

 

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ।
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ..।।।।

हैप्पी टीचर्स डे 2023

 

5) Happy Teachers Day Message in English

 

The mediocre teacher tells.
The good teacher explains.
The superior teacher demonstrates.
The great teacher inspires.

Happy Teacher’s Day

 

6) शिक्षक दिवस पर गुरु शायरी

 

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की,
होती कृपा तभी हम पर महादेव की।
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घडी।

 

7) Teacher Respect Sms from Students

 

Remember all words he say
Words to make you social
Words to make you special
He is our teacher, he is our guide
Lets make him feel pride..!!

Happy Teachers Day 2023

 

8) शिक्षक दिवस बधाई सन्देश

 

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।

 


Read More :- Teachers Day Sms


 

 

9) Happy Teacher Day Thank You Quotes by Kids

 

The loving ways of teachers like you is the
Difference between teaching and educating.
Thanks for teaching us, educating us & empowering us.

Thank You So Much Teacher

 

10) टीचर डे अध्यापक पर शायरी

 

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं।

 

 

11) Thank You Teacher Message from Children

 

Thank you for teaching me how to read and write, for
Guiding me to distinguish between what is wrong and
What is right. For allowing me to dream and soar as a kite
Thank you for being my friend, mentor and light….!!!

Wish You Happy Teachers Day 🙂

 

12) शिक्षक दिवस की शायरी

 

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।।।

 

13) शिक्षक दिवस पर गुरु के लिए शायरी 

 

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.

 

14) शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में

 

वो अध्यापक है जो बच्चे को सोने-सा तपाते,
उस पर पुरजोर मेहनत कर किसी काबिल बनाते
उन्हें बेहद ख़ुशी का एहसास होता है तब
जब बच्चे उनके उनसे आगे बढ़ जाते

 

15) बेस्ट टीचर्स डे हिंदी शायरी 

 

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
किताबों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

 

16) गुरु के लिए शिक्षक दिवस पर शायरी 

 

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप

17) हैप्पी टीचर डे शायरी ऑन टीचर्स

 

दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए

 

18) शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में 

 

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।

 

19) शिक्षक दिवस पर गुरु शायरी 

 

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

 

20) टीचर डे अध्यापक पर शायरी

 

आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।

21) गुरु को प्रणाम शायरी हिंदी में 

 

गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो
ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता हैं।

 

 

Incoming Search Terms :- Happy Teachers Day Sms, Thank You Teacher Messages in English, Happy Teachers Day Quotes for Kids, Happy Teachers Day 2023, Happy Teachers Day Wishes, गुरुदेव शायरी सन्देश, Happy Teachers Day Shayari, Shikshak Diwas in Hindi, Happy Teachers Day Sms in Hindi 140 Character, Adhyaapak Wishes Sms, Guru Ji Sms, हैप्पी टीचर्स डे 2023, Happy Teachers Day Status for Facebook, सर, मेम और अध्यापक शायरी, Best Teachers Day Msg, थैंक यू मैसेज फॉर टीचर्स, Happy Teachers Day Quotations.

Share This