Home » Waqt
वक्त मिले तो खुद से भी मिल लेना!
अपने चहरे को दिल के आईने मे देख लेना!!
प्यार खुद से भी होगा तुम करके तो देखना!
वक्त मिले तो खुद से भी मिल लेना!!!!!
~ Manish
वक्त वो दोस्त है जो सिखाता रहा। हंसाता रहा और रुलाता रहा।
ठोकरें खाकर ही चलना सीखा है। वक्त ही नयी राह दिखाता रहा।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
ये वक्त भी बड़ी अजीब चीज़ है,
“एक पल खरीदने के लिए ना जाने खुद को कितनी बार बेचना पड़ता हैं,
और जब खरीददार नहीं मिलते, तो लोग निकम्मा समझने लगते है।”
~ अदिति अग्रवाल
वक़्त ने कुछ ऐसा पैतरा आज़माया…,
कौन अपना, कौन पराया, सब दिखाया
उम्मीद लगा के बैठे थे जिन रिश्तों से
उन्ही दोस्तों ने खाने में ज़हर मिलाया
~ Sachinda Boro
मौका वक़्त का मोहताज नही होता
क्योंकि मौका कभी वक़्त देखकर नही आता।
इसलिए वक़्त के लिए मौके को छोड़ना सबसे बड़ी बेवकूफी होती है।
वक़्त इंसान का रुख बदल सकता है लेकिन मौका, उसकी जिंदगी।
~ Sonalika Singh
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम
इतना मगरूर मत बन मुझे वक्त कहते हैं, मैंने कई बादशाहो को दरबान बनाया हैं|
“Hath mein ghadi koyi bhi ho….
Lekin waqt apna hona chahiye”