जिन्हे हम ख़्वाब मे देखा करते थे, वो ख़्वाब ही बदल गए, हाथ थामे जिनका वे, बड़े शोक से चलते थे..वे हाथ भी बदल गए, सारे कसमें, जो वो, खाया करते थे, उनके मायने ही बदल गए, शायद दिल ही बदल गया है उनका, इसीलिए नए चेहरे ढूंढ लिए गए ।
शब – ए – फुरकत भी ख़्वाबो की ताबीर बना दी वो कौन था जिसने मिरी बिगड़ी तकदीर बना दी मैं लिखने बैठा था पन्नो पे एहसास ऐ – ज़िन्दगी और मेरे इस कम्भख्त दिल ने तेरी तस्वीर बना दी
तु उड़ती है सपनो में, जब मैं नींद मैं खोता हूँ मेरे दिल की धड़कन भी, मैं तुझमे ही सुनता हूँ बिजली की आहट जैसी है तू, मैं पानी जैसे बरसता हूँ ज़िंदगी के हर मोड़ में, अब मैं तुझको हमसफ़र चाहता हूँ
यूं तेरा आना मेरी धड़कने बढ़ा देता है । यूं तेरा मुस्कुराना मेरी सांसे अटका देता है ।। तेरा शर्मीली निगाहों से देखना मुझे तिलमिला देता है यूं तेरा मुझसे दूर जाना मेरी जान निकाल देता है ।।
खूबसूरत बहुत है दुनिया, नज़रिया बदल के तो देख एक बार। रोने के होंगे सौ कारण बेशक, पर तू हंसने के कारण तो ढूंढ यार। कभी वक्त बिता अपने साथ भी, कभी किसी की खुशी पर कर दिल निसार। उमंग जब है तेरे मन में तो, इस ज़िन्दगी का हर दिन है बहार।