कभी बुरा मत कहना उस इंसान को अरे तुम्हे खबर तक नही होती और वो पिता अपना सबकुछ तुम्हारे लिए कुर्बान कर देता है…
तुम्हारी ख्वाहिशो को पुरा करने के लिए वो दुनिया से लड़ जाता है… कदर करो उस पिता की अरे वो तुम्हारे सपनो को पुरा करने के लिए अपनी निन्दा तक को भुल जाता है…!!!
खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ