0

तेरी यादें, तेरी मौजूदगी हमेशा कायम रखूगी

“तेरी यादों के अलावा कुछ नहीं मेरे पास उन्हें हमेशा संभाल कर रखूगी……….,
दिल का वो कमरा खाली ना समझना उसमें तेरी मौजूदगी हमेशा कायम रखूगी”

 

~ आयुषी शर्मा

 

 

Share This
1

वो पिता अपना सब कुछ कुर्बान कर देता है

कभी बुरा मत कहना उस इंसान को
अरे तुम्हे खबर तक नही होती
और वो पिता अपना सबकुछ
तुम्हारे लिए कुर्बान कर देता है…

तुम्हारी ख्वाहिशो को पुरा करने के लिए
वो दुनिया से लड़ जाता है…
कदर करो उस पिता की
अरे वो तुम्हारे सपनो को पुरा करने के लिए
अपनी निन्दा तक को भुल जाता है…!!!

~ Dimple kushwaha

 

Share This
0

राज मत पूछो उन्हें क्यों चाहता है दिल

राज मत पूछो उन्हें क्यों चाहता है दिल,
गर बता देंगे हकीकत आप भी जाओगे हिल।
इसलिए होंठो को हमने अब दिया है सिल,
ताकि भरते घाव कोई फिर न पाये छिल।

 

~ डॉ सतीश चन्द्र पाण्डेय

 

Share This
0

खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ

खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ
मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ
और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती
जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ

 

~ हरमीत सिंह

 

Share This
1

वक्त भी बड़ी अजीब चीज़ है

ये वक्त भी बड़ी अजीब चीज़ है,
“एक पल खरीदने के लिए ना जाने खुद को कितनी बार बेचना पड़ता हैं,
और जब खरीददार नहीं मिलते, तो लोग निकम्मा समझने लगते है।”

 

~ अदिति अग्रवाल

 

Share This
0

गिराया जिसे अपनों ने

गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता

~ अतुल शर्मा

 


 

Giraya jise apno ne Wo uthkar fir kya karta
Parayo se jo lada nahi Wo Apno se kya ladta

~ Atul Sharma

 

Share This
0

सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम

ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद,
तुझे चाहना बस अब मेरा काम,
इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?
अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम

 

ये ख़्वाइश हैं मेरी,
अब तुझसे दूर हूँ, या तेरे पास हूँ,
तेरे लबों पे में बस एक मुस्कान हूँ,
तेरे आँखों से बहते हर एक आंसूं का जवाब हूँ

 

तुझसे दूर कैसे जाऊ, जब तेरे ही पास हूँ
तेरे दिल के दरिया में, मैं बस एक बहती प्यास हूँ

 

~ अदिति सिंह

 


 

Zindagi se pehle, Zindagi ke baad,
Tujhe chahna bass ab mera kaam.
Es janam me tere nhi hue to kya hua?
Agle sathoon janam tere naam

Ye khwahish h meri,
Ab tujhse dur hu, Ya tere pass hu,
Tere labon pe mein bas ek muskan hu,
Tere aankhon se behte harr ek aason ka jawab hu,

Tujhse door kaise jaau, jab tere hi pass hoon
Tere dil ke dariya me, main bas ek behti pyas hu

 

~ Aditi Singh

 

Share This