हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं, और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं
Home » Shayari on Eyes
जब कोई आशिक़ अपने प्रेमी को पा नहीं पाता हैं, तब कुछ ऐसी पंक्तिया निकलती है| ऐसे ही इस कविता में एक लवर अपने पार्टनर से दूर हो चूका हैं, और अब उसने अपने आपको समझा भी लिया हैं, और कोई शिकवा भी उससे नहीं हैं| पर सच्चा प्यार हमेशा अपने प्रेमी के लौटने की आस में रहता है| बस यही कुछ दिल से निकली प्यार भरी लाइन्स एक प्रेमी की याद में आपके सामने प्रस्तुत हैं|
रंजिश क्या करे हम उनसे शिखवा नहीं कुछ उनसे संभाल लिया हैं खुद को रात भर रोती रही वो आँखें, अश्को की अब क्या कीमत लगायी जाये पलकों पे तस्वीर लिए मेहबूब का, कहना चाहा बहुत कुछ, उन आँखों को चाहिए था दीदार अपने मेहबूब का समंदर से भी गहरी है, नदियों से भी लहरी है, खो जाता हूँ इन नैन में, कभी उठता हूँ, कभी गिरता हूँ जल जाता हूँ इन बहारों में, डूब जाता हूँ इन नज़रों मैं,
Shayari on Eyes
Bahar se sakht aur ander se komal logo par shayari
शराब से ज्यादा नशीली आंखें
उसको पाने की ज़ुस्तजु में अपना वजूद खो चला
ये अपना दिल है जो उनका हो चला
उनको पाने की ज़ुस्तजु में
मैं अपना वजूद ही खो चला
वो शायद मेरी तक़दीर ना थे
समझने में हमने गलती की
वो उन ख़्वाबों के ताबीर ना थे
पर ये आँखें परेशान करती है
जो उनकी तस्वीर को लिए
बड़ी शिददत से उनका इंतजार करती हैंशर्मीले आशिक़ो पर शायरी
मेहबूब की याद में रोती हुयी आँखों पर शायरी
जाने किसकी याद में जागती रही वो आँखें।
की हर आंसू के गिरते,
किसी को पुकारती रही वो आँखें।
तरसती रही वो आँखें।
पर खामोश रही वो आँखें।
जो रूठ के चला गया हैं कही दूर,
उसके लौट आने की राह तख्ती रही वो आँखें..।।कुछ मज़बूरी थी, जो हर कदम कांटो पर चल गए
Long Tareef Shayari on Beautiful Eyes of A Girl
मेरे यार की आँखें….!!
मेरे दिलदार की आँखे,
जो फूल सी सुन्दर है
मेरे प्यार की आँखे..!!
जाम से भी नशीली है,
मेरे जाने बहार की आँखे.
ज्वाला मुखी से भी तेज़ है,
मेरे दिलबहार की आँखे….!
ऐसी है मेरे तलबदार की आँखेAankhe Status, True lines about eyes
Aalam Dil ki bebasi ka, Dard aankho ki nami ka