Home » Rajputकोई अगर आपको पत्थर मारे,
तो उसका जवाब फूल से देना चाहिए : महात्मा गांधी
पर वो फूल उसकी क़ब्र पर होना चाहिए : राजपूत
सुनो बाईसा..
बना सा को दिल की बीमारी ना होती,
अगर बाईसा आप इतनी प्यारी ना होती।
कौन कहता हैं की औरत केवल रसोई में शोभा देती हैं,
पधारो हमारे राजस्थान में,
बाईसा तलवार से धड़ अलग करना भी बखुबी जानती है।
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिए,
हम राजपूतों को, दुश्मन भी खानदानी चाहिए।
चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वो है राजपूत।
रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाये, वो है राजपूत।
और जिसका सर कटे, फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो है राजपूत।
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो की अकड़ जबरदस्त होती हे।
खून मे #ऊबाल, वो आज भी हमारा #खानदानी है…,
दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी है
तलवार बन्दूक से खेला करूं , मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ, मैं छोरा हूँ #राजपूत घराने का !!
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो, उतरता ही नहीं !!
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!