खूबसूरत बहुत है दुनिया, नज़रिया बदल के तो देख एक बार। रोने के होंगे सौ कारण बेशक, पर तू हंसने के कारण तो ढूंढ यार। कभी वक्त बिता अपने साथ भी, कभी किसी की खुशी पर कर दिल निसार। उमंग जब है तेरे मन में तो, इस ज़िन्दगी का हर दिन है बहार।
यह तुफान भी थम जाएंगे और रास्ते की कांटे भी हट जाएंगे ऐ मुसाफिर यूं ना थक कर बैठ तेरे हौसले से यह कायनात के असूल भी बदल जाएंगे……. वह बैठा है ऊपर, उसके फैसले भी बदल जाएंगे
हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे, छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे ! वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले, हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे !