Home » Maa
दोस्तों आज हम आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले कलेक्शन के साथ Maa Baap Status शेयर
प्यार की थपकी देकर सुलाया है,
जब रोऊ छुप-छुप कर तूने गले लगाया है,
किसी की बुरी नजर का डर नहीं मुझे,
क्योंकि जब भी देखा तो सर पर तेरा हाथ पाया है।।
~ Pramod Kumar
कलकल बहती नदी है मां
जीवन रूपी सदी है मां
पोंछती है आंसू छुपकर
पर कुछ नहीं कहती है मां
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
गुलाब की तरह हो तुम मां! मेरे मन मंदिर में महकती हो।
ज़िंदगी का सार हो तुम मां! तुम्हीं दिल से मुझे समझती हो।
~ जितेंद्र मिश्र ‘बरसाने’
जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास, मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘बरसाने’
मां तो ममता का घर होती है।
पास हो तो कहां ये खबर होती है।।
दूर होते हैं तब ये एहसास होता है।
कि मां के बिना कैसी जीवन की डगर होती है।।
~ Rb Verman Pratapgarhi
खिलाती पिलाती और दुलारती है,
सच में ‘मां’ हम सबको संवारती है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
मां करुणा का सागर है, प्रेम का गागर है।
मां सुख है, जीवन का सार है।
सही अर्थों में मां, भगवान का अवतार है।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
जब बेटियाँ विदा होती हैं तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं
~ हिंदुस्तानी
वो माँ आधा शरीर केसे ले साहब
जब आप आधा इंच कम होने पर
सैना में नहीं लेते हो 🙁 🙁
शत-शत नमन