0

Aakhiri pal tak sath jiyenge

Aakhiri pal tak sath jeene wali love shayari

 

एक तू है, एक मैं हूँ,
तू मानता है जान मुझे,
मैं मानती हूँ ज़िन्दगी तुझे,
तेरी हर बात में मैं हूँ,
मेरी हर याद में तू हैं,
तेरी हर नब्ज़ में मैं हूँ,
बस तू ही तू है, बस तू ही तू हैं..!

 

तुजसे दूर हूँ मैं,
मुझसे दूर है तू,
आखिरी पल तक साथ जियेंगे
भले दूर सही दिल से जुड़े रहेंगे
है वादा मेरा निभाऊंगी साथ तेरा
क्युकी मेरे सांस में तू हैं,
बस तू ही तू हैं, बस तू ही तू है..!!

~ सेजल गोहद

 

Share This