Home » Broken Heart Status
कुछ दर्द जो दिल में घर कर गए…
कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए…
अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…?
जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!
~ आयुषी शर्मा
ऐतबार – ए – मोहब्बत में इस कदर टूटे है, कि……..,
सुकून-ए-दिल की तलाश में ना जाने कहां-कहां भटके है
~ आयुषी शर्मा
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर, अब किसी और पर नहीं होता
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में, की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
~ Rishabh Agnihotri

इस बार वो मुझे लुटे……………., तो पूरी तरह लुटे
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे
~ मुदित कौशिक
वो आये हमारी कब्र पर और दीया बुझा कर चल दिए…
निशां तो मिटा ही दिया था, रूह को भी रुला कर चल दिए
एक घूँट शराब की जो मैंने लबों से लगायी,
तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी सच्चाई।
कर दे कमाल और कुछ ऐसा लिख ए- मेरे टूटे दिल
जिसे पढ़कर वो रोये भी ना और चैन से सोये भी ना
~ श्याम भारद्वाज
जितना चाहो तोड़ लो तुम मुझे आज…….
मै शीशा हूँ टूट कर भी खनक छोड़ जाऊंगा
कसम से सब्र की इन्तहा हो चली हैं
दर्द-ए-दिल कहना हैं अब मुश्किल
और येह आँखें वीरान हो चली हैं
रिश्तो की दलदल से, …. मैं जब भी बाहर आया…….,
हर साजिश के पीछे किसी न किसी अपने को ही पाया