अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
~ आर के रस्तोगी
Home » Aatankwad Aatankwad
छिप कर वार करने वाले कायर आतंकवादियों पर शायरी
Posted on by techi