Home » Love Shayari » Page 6 लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो बहुत हो गया सितम, अब तो पास आने दो
ना करना जुबां से इज़हार मोहब्बत का… बस इशारो से ही राज़-ए-दिल की बात बताने दो
हो मेहबूब तुम्हारे जैसा हसीन तो मुमकिन हैं देख कर तुमको निगाहो में खुमार भर जाने दो
है गुज़ारिश नहीं संभालता ये इश्क़ हमसे अब तो टूट कर बाहो में बिखर जाने दो
Aankhe dil ka har raaz bayan karti thi Bas unko padhne wala dil koi chahiye
Ishq kaa toh rasta bahut hi muskil hain Bas use manjil tak pahuchane wala chahiye
Hosle ho buland to khuda bhil mil jata hain Bas un hoslo ko zinda rakhne wala chahiye
~ Gudda Saini
दर्द की जब कभी इन्तहा होती हैं दवा की जरुरत फिर कहाँ होती हैं तन्हाई, बेचैनी और बस कुछ आहें इनमे पल कर ही मोहब्बत जवां होती हैं
तेरी दुआओं का असर है, जो अब तक मैं सलामत हूँ.! तेरी आँखों की नमी नहीं, हाथों की लकीरों में बस्ता हूँ मैं जानता हूँ जान-ए-जहाँ, तुझे बस मोहब्बत है मुझ से तेरी साँसों की राह पकड़…., तेरी रूह में बस्ता हूँ….|
~ Ravinder Ravi (Sagar)
मिटा दो अब तो रंजिशो को सारी, यूँ रूठ कर कब तक तडपाओगी हमें सुनो ना, जान थे हम भी कभी तुम्हारी, कब तक साँसो से दूर रखपाओगी हमें
~ Aadi Dabral
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझ को दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं
मेरे लफ़्ज मेरे दिल की तहरीरें हैं…, कसम उठाओ इन को कभी जलाओगे नहीं
मुझे ये यकीन दिलाओ मुझे याद रखोगे मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं
जाने क्यों, वो मेरी उम्मीद की डोर टूटने नही देता,
बस और दो कदम साथ चलने का वास्ता देकर, वो मुझे कभी भी रुकने नही देता……!!
बात करता है, वो हंस-हंस कर, खुश रहने की वास्ता देकर अपनी खुशी का, वो मुझे रोने नही देता.
बढाता है होंसला मेरा, की हर पल मेरे साथ है, वास्ता देकर अपने साथ का, वो कभी मुझे अकेला होने नही देता
कहता है, ज़िन्दगी जीने का नाम है, वास्ता देकर ज़िन्दगी का, वो मुझे मरने नही देता !
समंदर से भी गहरी है, मेरे यार की आँखें….!!
नदियों से भी लहरी है, मेरे दिलदार की आँखे,
खो जाता हूँ इन नैन में, जो फूल सी सुन्दर है मेरे प्यार की आँखे..!!
कभी उठता हूँ, कभी गिरता हूँ जाम से भी नशीली है, मेरे जाने बहार की आँखे.
जल जाता हूँ इन बहारों में, ज्वाला मुखी से भी तेज़ है, मेरे दिलबहार की आँखे….!
डूब जाता हूँ इन नज़रों मैं, ऐसी है मेरे तलबदार की आँखे
Ishq ke fitoor mein hum deewane se ho gaye Uski aankho ki kashish me es kadar kho gaye Apne aap se to hum kb ke anjaane se ho gaye Ab Junoon sa chhane laga hain Mohabbat ka Tere husan k jalwo k hum deewane se ho gye
हलकी हलकी जल की बूंदे, जब लेकर आते है बादल मन मसोस कर रह जाती हूूँ, बह जाता है मेरा काजल
कैसे है ये बैरी बादल, पूछ रहा है ये मेरा आँचल.. आसमान भी कह रहा है, ये निर्मोही है काले बादल
कड़कड़ाहट आवाज़ से, प्रेमियों को कर देता है पागल काली घटा जब छट जायेगी, जब समझेगे ये बादल
हमारी इल्तिज़ा है तुमसे, जरा रूक कर बरसों बादल प्रेमी जब मेरा आ जाए, फिर जम कर बरसों बादल
~ Feeling Love
Post navigation