तुम मेरी लय बनो और मैं तेरा गीत बनूं ,
तुम मेरी प्रीत बनो और मैं तेरा मीत बनूं ।
दुख की बरसात हो या खुशियों की बेला,
तुम मेरी सरगम बनो और मैं संगीत बनूं।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
Home » Love Shayari » Page 3 Touching hindi love shayari sms collection in hindi. love sms in hindi, sad shayari on love, hindi sms love, love message in hindi, shayari for love. See – Love Status in Hindi जब रंग मोहब्बत का चढ़ता है, -आयुष्मान पांडेय एक तू है, एक मैं हूँ, तुजसे दूर हूँ मैं, ~ सेजल गोहद अपना इश्क़ 1990 वाला चाहता हूँ, टेक्स्ट, कॉल से दूर, ये बाबू शोना छोड़के, जब मिले हम अचानक से, जब आये सुखाने कपड़े छत पर, जो पापा और भाई के आने से डरती हो, हॉं, मैं आज भी मोहब्बत ~ नितिन राजपूत Love Shayari
तुम मेरी सरगम बनो और मैं संगीत
Pyar Ke Effects Shayari
तो ख्वाहिशे शौकीन हो जाती है।
वादियां हँसीन और फिज़ाये संगीन हो जाती है,
दिल में चेहरा सिर्फ दिलबर का होता है ,
और सारी दुनिया रंगीन हो जाती है।
इश्क़ में मेहबूबा के दीवाने इस कदर मगरूर हो जाते है,
दुनिया के लिए अज़िब और आशिकी में अज़िज़ बनकर,
सारी दुनिया में मशहूर हो जाते है।आज उनसे फिर मुलाकात हुई
Tere sath khush hu main
Izhaar karne se darta hu
Bin kahe sun le dil ke raz mere
Aakhiri pal tak sath jiyenge
तू मानता है जान मुझे,
मैं मानती हूँ ज़िन्दगी तुझे,
तेरी हर बात में मैं हूँ,
मेरी हर याद में तू हैं,
तेरी हर नब्ज़ में मैं हूँ,
बस तू ही तू है, बस तू ही तू हैं..!
मुझसे दूर है तू,
आखिरी पल तक साथ जियेंगे
भले दूर सही दिल से जुड़े रहेंगे
है वादा मेरा निभाऊंगी साथ तेरा
क्युकी मेरे सांस में तू हैं,
बस तू ही तू हैं, बस तू ही तू है..!!दिल मे आखिर क्या है तुम्हारे
1990 wala pyar | 90’s Love Shayari Poem
ख़तों पर रहना चाहता हूँ,
उसे प्रेमिका कहना चाहता हूँ,
तो उसकी खुशी देखना चाहता हूँ ,
तो चोरी चोरी मिलना चाहता हूँ,
ऐसी मेहबूबा चाहता हूँ,
पुराने जमाने वाली चाहता हूँ ।Sacche Pyar ki chahat me Shayari