शब – ए – फुरकत भी ख़्वाबो की ताबीर बना दी
वो कौन था जिसने मिरी बिगड़ी तकदीर बना दी
मैं लिखने बैठा था पन्नो पे एहसास ऐ – ज़िन्दगी
और मेरे इस कम्भख्त दिल ने तेरी तस्वीर बना दी
~ Shayar Karan
Home » Love Shayari » Page 2 Touching hindi love shayari sms collection in hindi. love sms in hindi, sad shayari on love, hindi sms love, love message in hindi, shayari for love. See – Love Status in Hindi तोड़ दूं अगर मैं रिश्ते की डोर, तो जोड़ पाओगे क्या ?? खून के आंसूं रुलाती रहूं अगर मैं, इसके बावजूद भी मेरे आंसू पोछोगे क्या ?? ख़्वाबों में न दिखूं अगर मैं तुम्हें, तो नींद के कातिल बनोगे क्या ?? बड़े चुप – चुप से लगते हो, अब आंखों को जलाओगे क्या ?? ओढ़ लूं मैं अगर सफ़ेद चादर, मेरी कब्र सजा पाओगे क्या ?? – गरीमा त्यागी ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद, ये ख़्वाइश हैं मेरी, तुझसे दूर कैसे जाऊ, जब तेरे ही पास हूँ ~ अदिति सिंह Zindagi se pehle, Zindagi ke baad, Ye khwahish h meri, Tujhse door kaise jaau, jab tere hi pass hoon ~ Aditi Singh Love Shayari
लिखने बैठा पन्नों पे एहसास और बन गयी तेरी तस्वीर
ज़िंदगी के हर मोड़ में तू ही हमसफ़र
तेरा मुझसे दूर जाना मेरी जान निकाल देता है
हमसफ़र साथ अपना तो हर मुश्किल आसान
राह में मिला वो साथी
तेरा मुस्कराना गज़ब ढा गया
कुछ सवाल एक आशिक़ से उसके इश्क़ की इन्तहा जानने के लिए
छोड़ दूं अगर मैं साथ तुम्हारा हाथ, मेरा फिर भी थामोगे क्या ??
किसी और को चाहने लगूं अगर मैं, तुम फिर भी मुझे ही चाहोगे क्या ??
बेइलाज हो जाए अगर बीमारी मेरी, तुम दुआएं लेकर अंगारों पे चलोगे क्या ??
अधमरी पड़ी हैं अगर बातें हमारी, तुम आशा की लॉ बुझा पाओगे क्या ??
तारा बन अगर टूट जाऊं मैं किसी और को, अपनी क़िस्मत में मांगोगे क्या ??पूरी कायनात को हराने की औकात
तेरी यादें, तेरी मौजूदगी हमेशा कायम रखूगी
सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम
तुझे चाहना बस अब मेरा काम,
इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?
अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम
अब तुझसे दूर हूँ, या तेरे पास हूँ,
तेरे लबों पे में बस एक मुस्कान हूँ,
तेरे आँखों से बहते हर एक आंसूं का जवाब हूँ
तेरे दिल के दरिया में, मैं बस एक बहती प्यास हूँ
Tujhe chahna bass ab mera kaam.
Es janam me tere nhi hue to kya hua?
Agle sathoon janam tere naam
Ab tujhse dur hu, Ya tere pass hu,
Tere labon pe mein bas ek muskan hu,
Tere aankhon se behte harr ek aason ka jawab hu,
Tere dil ke dariya me, main bas ek behti pyas hu