तेरे इकरार मे करार तो हो
झूठा सही मगर प्यार तो हो
तुम हो खुशनशीब माना मगर
खुशनशीबी का किसी को ऐतबार तो हो
झूठा सही मगर प्यार तो हो
~ Swami ganganiya
Home » Love Shayari Touching hindi love shayari sms collection in hindi. love sms in hindi, sad shayari on love, hindi sms love, love message in hindi, shayari for love. See – Love Status in Hindi जब भी मिलने आती है, वो सामां छोड़ जाती है, न जाने कौन सा तूफां उमड़ता, उसके आने पे, अकीदत है, कि मुझसे बारहा वो पूछती है पर, आती ख़ुद नही जब, याद अपनी छोड़ जाती है, दिया तो है यकीनन ज़िन्दगी का वास्ता मुझको, ~ Anupam Shah Love Shayari
झूठा सही मगर प्यार तो हो
बीते हुए लम्हो के साथ तुम्हारी याद बहुत आयी
मेरी ज़िन्दगी हैं तू
दो रूहों का प्यार अब कहां रहा
जब वो आती हैं
मेरी गर्दन पे, अपने लब, बना के छोड़ जाती है।
जाती है तो हरदम, मुझको बेजां छोड़ जाती है।
अरमां ले के आती है औ’ अरमां छोड़ जाती है।
मुश्किल जिंदगी को, ऐसे आसां छोड़ जाती है।
अधूरा हर दफ़ा किस्सा, मेरी जां छोड़ जाती है।दिल के हर टुकड़े में नाम लिखा हैं तेरा
तुम हमसे इश्क़ कर बैठे हो
नहीं रही कोई आरज़ू दिल में, जब मेरे पास तुम हो
मोहब्बत और हसरतें
ज़माना ना तोड़ पाए, चाहत हो इतनी