0

Zindagi ek phool shayari

ज़िन्दगी महज़ एक फूल हैं…
यही सोचना तेरी भूल हैं…
हज़ार ठोकर खाके खुद ही संभलना हैं
ज़िन्दगी का तो यही उसूल हैं

 

 


 

“Zindagi mahaz ek phool hain..
Yahi sochna teri bhool hain..
Hazar thokkar khake khud hi samhalna h
Zindagi ka toh Yahi usool hain”

~ manshi dash

Share This
3

मसरुक दुनिया पर शायरी

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

Share This
1

Self Motivate Lines on Confidence

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की हैं
खबर ये आसमाँ के अखबार की हैं
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरुर की नहीं……ऐतबार की हैं..||

Share This
3

ज़िन्दगी पर दुःख भरी शायरी

राहे रूकती हैं जब, ज़िन्दगी झुकती हैं तब
सर झुकता है जब, वक़्त रुकता हैं तब

जमाना हसंता हैं जब, सांसें रूकती हैं तब
बाहे दुखती हैं जब, हिम्मत रूकती हैं तब

शरीर खंजर सा हो जाता हैं, आत्मा बंजर सी हो जाती हैं
ना जाने क्यों ये ज़िन्दगी सिमट कर रह जाती हैं |

~ Suraj Yadav

Share This
2

बेख़ौफ़ गगन में उड़ना मुश्किल

मझधार से वापस मुड़ना काफी मुश्किल होता है
तो किसी का बिखर कर जुड़ना काफी मुश्किल होता है
घाव तो बहुत आसानी से भर जाते है, लेकिन…
फिर से बेख़ौफ़ गगन में उड़ना काफी मुश्किल होता है|

~ सुधांशु रावत

Share This

Beautiful lines about zindagi me bura samay aa jaye to

कीचड़ में पैर फंस जाये तो
नल के पास जाना चाहिए,
मगर नल को देखकर
कीचड़ में नही जाना चाहिए !

इसी प्रकार..

जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
मगर पैसों को देखकर
बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए !!

Share This
1

Peda hone se marne tak ka safar-e-zindagi

जिस रोज पैदा होते हैं हम
उस रोज बहुत खुशियां मनाई जाती है

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक
सपनो की एक दुनिया सजाई जाती है

खुशी और ग़म की आँखों से
ज़िन्दगी की तस्वीर दिखाई जाती है

जिस रोज मरते हैं हम
उस रोज हमारी खूबियां बताई जाती है ।

 


Jis roz peda hote hai hum
Us roz bahut khusiya manayi jati h

Bachpan se lekar budape tak
Sapno ki ek duniya sajayi jati hain

Khushi aur ghum ki aankho se
Zindagi ki tasveer dikhayi jati hai

Jis roz martey hain hum
Us roz humari khubiya batayi jati h

Share This