इतनी सी है जिंदगी कदर कर प्यारे
कल तो सबको जाना ही है सब्र कर प्यारे
दो पल की है जिंदगी जी तो ले पहले
वहीं मोड पे जाना है गुजर कर प्यारे
~ शालू बनकर
Home » Life Shayari The latest deep and best Life Shayari collection. Hindi shayari on life, sad, love, zindagi quotes, life shayari in hindi, shayari about life. Awesome True Life Status For Whatsapp in Hindi कहीं अंधेरा, कहीं उजाला इस सृष्टि का खेल अनजाना, चली आ रही सदा से ये रीत, खुशियाँ हैं अपार कहीं, ~ Yograj Jangir Bagora हमारे देश के लोग बच्चे की काबिलियत को नहीं बस अपने फायदे को देख लेते हैं ~ Deepak Jat Life Shayari
ज़िन्दगी की कदर करो
कहीं अंधेरा, कहीं उजाला
कहीं धुप, कहीं छांव हैं।
कहीं अमीरी तो कहीं नंगे पांव हैं।
कहीं रूठना तो कहीं मनाना,
कहीं हँसना तो कहीं हंसाना।
कहीं शिक्षा सही तो कहीं गलत सीख।
तो कहीं गमों की झार हैं।
यही तो संसार हैं,
यही तो संसार हैं।जो जीते हैं सिर्फ़ अपनी खुशियों के लिए
जीवन में कुछ पाना कुछ खोना
कामयाबी मिले भी तो कैसे मिले
एक बच्चा जो क्रिकेटर बनना चाहता हैं उसे IIT, Neet जैसी कोचिंग भेज देते हैं
कामयाबी मिले भी तो मिले कैसे, अरे कामयाबी मिले भी तो कैसे मिले
ये मछली को आसमान में और पंछी को तालाब में फेंक देते हैं……
हमारे देश के लोग बच्चे की काबिलियत को नहीं बस अपने फायदे को देख लेते हैंज़िन्दगी का हर दिन है बहार
हारकर भी ज़िन्दगी को जीतने का जज़्बा
ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए
मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो
जिंदगी अब बदल गई