0

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जोशीली और देश भक्ति शायरी

मुर्ख नहीं, महान झुकता हैं,
धरती नहीं, आसमान झुकता हैं,

हमारी विनम्रता का अर्थ
गलत ना निकाल लेना ए पाकिस्तान

और ये मत समझ लेना
की हिंदुस्तान झुकता हैं…..।।।।

अटल बिहारी वाजपेयी

Share This
0

सरहद पर शहीद भारतीय वीर जवानो पर शायरी

स्वतंत्रता रण के रणनायक, अमर रहेगा तेरा नाम,
नहीं जरूरत स्मारक की, स्मारक खुद तेरा नाम
स्वतंत्र भारत नाम के आगे, जुड़ा रहेगा तेरा नाम,
भारत का जन-गण-मन ही अब बना रहेगा तेरा धाम।।

Share This
1

पाकिस्तानी हरकत पर जोशीले भारतीय सैनिको की शायरी

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है, खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है..||

Share This
2

Motivational Attitude Lines for Students & Sports Player

हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे !
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे !

Share This
1

Self Motivate Lines on Confidence

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की हैं
खबर ये आसमाँ के अखबार की हैं
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरुर की नहीं……ऐतबार की हैं..||

Share This
1

Maa Par Emotional Shayari

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन
गर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो

हैप्पी मदर्स डे

 


 

Aankh kholu toh chehra meri maa ka ho
Aankh band ho to sapna meri maa ka ho
Main marr bhi jau toh koyi gum nahi lekin
Par Kaffan mile to dupatta meri maa ka ho

Happy Mothers Day 

Share This
1

बनो इंसान पहले, छोड़ कर बात मज़हब की

लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है.
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिन्दोस्तान सबका हैं

~ Justice for Asifa

Share This
3

हर किसी को हम प्यार कर लें इतना आवारा मत समझो

मेरा दिल किसी के प्यार को तरसे इतना भी इसे नाकारा मत समझो,
और प्यार के लिए कोई न मिल पाए इतना भी इसे बेचारा मत समझो,
प्यार करने को तो दुनिया में लोगो की कमी हैं ही नहीं,
पर हर किसी को हम प्यार कर लें इतना भी हमे आवारा मत समझो

Share This
3

Sridevi Shayari, श्रीदेवी के अंतिम विदाई पर शायरी

Sridevi Shayari

 

वो “चांदनी” थी बोलीबुड की, अँधेरा कर गयी
“शेरनी” थी “Mr India” की, हमे अकेला छोड़ गयी
“खुदा गवाह” है वह “नगीना” थी सारे फिल्म इंडस्ट्री की
उसकी “मौत” का “सदमा” कैसे सहे, उस “हवा हवाई” की
सभी रो रहे है उसकी मौत पर, कैसे भूले “जुदाई”” को
सारा भारत सम्मान दे उसे, उसकी अंतिम “बिदाई” को

~ आर के रस्तोगी

( We Miss You Sridevi Ji )


 

जिन्हें हम देख कर जीते थे ‘नासिर’
वो लोग आँखों से ओझल हो गए हैं!

R.I.P

Share This
1

बहुत ही सुन्दर भगवान् के दरबार पर शायरी

तेरे दरबार में आकर ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ
बताने बात जो भी आऊ, वही मै भूल जाता हूँ…
ख़ुशी इतनी मिलती है कि माँगना भूल जाता हूँ

Share This