Home » Dard Shayari मेरी कहानी में कई किरदार हैं पर वो एक ही तो मुझे खुश रखता हैं मेरी कहानी में कई दर्द हैं पर ये दर्द ही तो मुझे ज़िंदा रखता हैं
~ विशाल
Meri kahani me kayi kirdar hai Par wo ek hi to muje khush rakhta hai Meri kahani me kayi dard hai Par ye dard hi to muje zinda rakhta h
~ Vishal
कुछ बचा ही नहीं अब खोने को, अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को ।
~ NK
कुछ दर्द जो दिल में घर कर गए… कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए… अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…? जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!
~ आयुषी शर्मा
गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता
~ अतुल शर्मा
Giraya jise apno ne Wo uthkar fir kya karta Parayo se jo lada nahi Wo Apno se kya ladta
~ Atul Sharma
तेरी बातों का असर जो छाया है मेरे दिल पर यक़ीनन मुझे तड़पाएगा अब ये रात भर सोचा भूल जाऊंगा तुझे अब करूँगा ना याद मगर दर्द ही मिला मुझे, तुझे भूल कर
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं, तुझको मिलाने की चाहत में, खुद को मिटाया हैं, इस पर भी कोई इलज़ाम, ना तुझ पर लगाया हैं मेरी ही ख्वाईशो ने, आज मुझे अर्थी पर सुलाया हैं
दास्तान-ए-गम मेरी सुनके.., आसमान भी रोया बारिश करके, कोना तक दुपट्टे का तेरा ना भीगा ए-बेवफा कभी हमे याद करके…
निकल पड़ा हूँ उस रास्ते पे जो कभी ख़त्म नहीं होता
रुक जाता उस वक़्त अगर तूने ….एक बार भी रोका होता
आते हैं आज भी वो सपने जब कभी गलती से, मैं सोता
बनाता हूँ ख़यालो में चेहरा तेरा की दिल से अक्स तेरा नहीं होता
चाहता हूँ की रोकर गम भुला दू पर कम्बक्त दिल ही नहीं होता
बहुत खायी हैं इस दिल ने चोटें की अब दिल को दर्द भी नहीं होता
खुले आसमान के निचे बैठा हूँ …कभी तो बरसात होगी ….. एक बेवफा से प्यार किया हैं तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद होगी
~ रोबिन श्रीवास
यह ग़ज़लों की दुनिया भी अजीब है; यहाँ आँसुओं का भी जाम बनाया जाता है; कह भी देते हैं अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान; फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है।
Post navigation