कुछ बचा ही नहीं अब खोने को,
अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को ।
~ NK
Home » Dard Shayari Dard Shayari is a part of sad shayaris. Best Dard bhari shayari collection in hindi. Express your sad love feelings by dukh dard quotes in hindi. निकल पड़ा हूँ उस रास्ते पे रुक जाता उस वक़्त अगर तूने आते हैं आज भी वो सपने बनाता हूँ ख़यालो में चेहरा तेरा चाहता हूँ की रोकर गम भुला दू बहुत खायी हैं इस दिल ने चोटें जाने क्यूँ आजकल, तुम्हारी कमी अखरती है बहुत पनपने नहीं देता कभी, बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को दावे करती हैं ज़िन्दगी, जो हर दिन तुझे भुलाने के आहट से भी चौंक जाए, मुस्कराने से ही कतराए Dard Shayari
कुछ बचा नहीं अब खोने को
अपने ही आँसुओं की वजह
गिराया जिसे अपनों ने
Dard mila tujhe bhulkar
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं
बेशुमार दर्द भरी शायरी एक बेवफा के लिए
अब दिल को दर्द भी नहीं होता
जो कभी ख़त्म नहीं होता
….एक बार भी रोका होता
जब कभी गलती से, मैं सोता
की दिल से अक्स तेरा नहीं होता
पर कम्बक्त दिल ही नहीं होता
की अब दिल को दर्द भी नहीं होताएक बेवफा से प्यार किया, ज़िन्दगी बर्बाद
दर्द-ए-दिल की दास्तान, फिर भी वाह-वाह
Very very very sad dard shayari on pyar & zindagi
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत
महसूस तुम्हें जो करने की, कोशिश करती है बहुत
किसी न किसी बहाने से, याद तुझे करती है बहुत
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत।