0अपने ही आँसुओं की वजह Posted on December 22, 2020 by techiकुछ दर्द जो दिल में घर कर गए… कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए… अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…? जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!~ आयुषी शर्मा Share ThisRelated posts:आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो दर्द-ए-दिल की दास्तान, फिर भी वाह-वाह ऐतबार -ए- मोहब्बत में इस कदर टूटे शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) पर अपने पार्टनर को कैसे surprise करे ? ये है ज़िन्दगी खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ दर्द और मेरी ज़िन्दगी का रिश्ता