1

Salasar Balaji Status

दोस्तों आज हम सालासर बालाजी के भक्तों के लिए भक्ति भाव वाले Salasar Balaji Status का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, जो की आपको बहुत पसंद आएगा, तो आइये और सच्चे दिल से बोलिये – सालासर बालाजी की जय 🙂

सालासर बालाजी स्टेटसदोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की हनुमान जी को ही बालाजी कहा जाता हैं, और भारत में बालाजी के नाम से प्रसिद्ध दो ही मंदिर हैं, एक तो तिरुपति बालाजी का मंदिर जो की आंध्र प्रदेश में स्थित हैं और दूसरा सालासर बालाजी का मंडी जो की राजस्थान में स्थित हैं। यह राजस्थान के चुरू जिले में हैं और प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में भक्त यहाँ दर्शन और अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु आते हैं। दोस्तों सालासर बालाजी की कथा के अनुसार, सीकर के रूल्याणी ग्राम के निवासी लच्छीरामजी पाटोदिया के सबसे छोटे पु़त्र मोहनदास बचपन से ही संत प्रवृति के थे। शुरू से ही इनका मन भक्ति भाव में था और स्वभाव से भी ये संत प्रवर्ति के थे। किसी कारन वश मोहनदास जी सालासर आकर रहने लगे और दिनों दिन इनकी ख्याति बढ़ती गयी। एक दिन सालासर को डाकुओ के आतंक से मुक्त कराने के बाद मोहनदास जी ने बालाजी का भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प किया। और इधर पास ही के असोटा गाँव के एक किसान द्वारा खेत में बालाजी की मूर्ति निकलने की घटना सामने आयी और उसी रात मोहनदास जी को भी बालाजी ने स्वप्न में दर्शन देकर उस मूर्ति की स्थापना की बात कही। और इस तरह खेत में निकली वो मूर्ति सालासर गाँव ठाकुरो द्वारा लायी गयी, और इस तरह प्रात: ठाकुर सालम सिंह वह अनेक ग्रामवासियों ने बाबा मोहनदास जी के साथ मूर्ति का स्वागत किया और सन 1754 में शुक्ल नवमी को शनिवार के दिन पूर्ण विधि-विधान से हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गई।

दोस्तों सालासर बालाजी के भक्तों के लिए आज हम एक बेहतरीन कलेक्शन शेयर कर रहे हैं, यहाँ आपको सभी प्रकार के सालासर बालाजी हिंदी स्टेटस मिलेंगे जैसे की सालासर बालाजी व्हाट्सप्प स्टेटस, संकट मोचन हनुमान जी स्टेटस, श्री राम भक्त बजरंगबली स्टेटस, दो लाइन में सालासर बालाजी शायरी फेसबुक और इंस्टाग्राम फ्रेंड्स ग्रुप के लिए, मोटिवेशनल सालासर बालाजी कोट्स इमेजेस, Motivational Lord Hanuman Quotes in Hindi Language, Short Hanuman Shayari in Hindi Fonts, Hanuman Jayanti Status Images, Lord Hanuman Attitude Lines for Boys, Bajrangbali Status in Hindi, दो लाइन में हनुमान जी शायरी, Salasar Balaji Shayari in Two Lines, Salasar Balaji Attitude Status for FB, Short Salasar Balaji Quotes in Hindi Fonts with Images and many more.

Salasar Balaji Status & Shayari | सालासर बालाजी स्टेटस और शायरी

 

Salasar Balaji Status
                                       Salasar Balaji Status for Whatsapp in Hindi

 

झूम उठा दिल देख नजारा, सालासर धाम का,
झंडा था श्रीराम का, डंका था हनुमान का। 


 

यहाँ क्लिक कीजिये –

 


दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं।


सालासर की बात हो, भजन मंडली साथ हो
डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो।


लाल देह लाली लसे, अरु धारी लाल लंगूर
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।


भक्ति का धाम, हनुमान जी जिनका नाम
जपो राम राम, खुश होते हनुमान।


ना स्वर हैं, ना सरगम हैं, ना लय न तराना हैं
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना हैं।


 

Two Line Salasar Balaji Shayari | Hanuman Ji Status

Salasar Balaji Status in Hindi
                          Salasar Balaji Status in Hindi | सालासर बालाजी कोट्स हिंदी भाषा में

 

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

 


चेक करें – साईं बाबा स्टेटस


 

ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते हैं।


हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज, इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार।


सच तो ये हैं साहब की,
इस देश की पहचान श्री राम और हनुमान से हैं, किसी बाबर या हुमायूँ से नहीं।


करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार, कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते, नंगे पग तेरे दर पर सब आते।


मान सम्मान दे, भरे भंडारे, सालासर बाबा सबकी बिगड़ी सँवारे।
दुष्टो का तो हाल ही बेहाल कर दिया, जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।


 

Bajrangbali Status in Hindi | सालासर बालाजी शायरी

Hanuman Ji Status in Hindi
                                Hanuman Ji Status in Hindi | 2 Line Bajrangbali Shayari

 

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान, करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में, जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।


क्लिक करें – खाटू शयाम जी स्टेटस


लाल रंग हैं, तन में श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का, हैं हनुमान वो जो झुके राम के चरण में।


सुबह शाम आठो याम यहीं नाम लिए जा, खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
लिखा था राम नाम वो पत्थर भी तैर गए, किए राम से जो बैर जीते जी वो मर गए
बस नाम का रसपान ए इंसान किए जा, खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा।


कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप हैं, वहां ना रहता कभी जीवनभर संताप हैं।


दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान, करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में, जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।


जानते हैं सभी राम सेवक हूँ, नाम मेरा हनुमान हैं,
बैर करे जो मेरे प्रभु से, मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण हैं,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे, तू भी तर जाये, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान हैं।


 

इन्हे भी देखें –

 

Share This

One Comment

  1. जय श्री राम
    जय पवन पुत्र हनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.