1

Khatu Shyam Ji Status

दोस्तों आज हम श्याम बाबा के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त और बेहद खूबसूरत कलेक्शन Khatu Shyam Ji Status आपसे शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं ।

खाटू श्याम जी स्टेटस

खाटू श्याम जी जिनका बचपन का नाम बर्बरीक था, जो की अति बलशाली और महान गदाधारी भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र हैं। बचपन से ही ये बहुत वीर, साहसी, पराक्रमी और महान योद्धा थे। इन्होने भगवान शिव जी की कठोर तपस्या की और उन्हें प्रसन्न कर मनचाहा वरदान प्राप्त किया। वरदान में इन्होने भगवन शिव से अमोघ बाण प्राप्त किये जो उन्हें तीनों लोकों में विजयी बनाने में समर्थ थे। पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत युद्ध में सम्मिलित होने की इच्छा से वे अपने नीले रंग के घोड़े पर सवार होकर तीन बाण और धनुष के साथ कुरूक्षेत्र की रणभूमि की ओर चल पड़े। तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें रोकने के लिए ब्राह्मण वेश धारण किया क्युकी भगवान श्री कृष्णा जानते थे की अगर उन्हें युद्ध में सम्मिलित होने से नहीं रोका गया तो युद्ध का परिणाम गलत पक्ष में जा सकता हैं, इसीलिए उन्होंने बर्बरीक को ब्राह्मण वेश में चुनौती दी की पीपल के वृक्ष जिनके निचे ये दोनों खड़े थे, की सभी पत्तियां अपने बाण से भेदकर दिखाए, बर्बरीक ने ये चुनौती स्वीकार कर पीपल की सभी पत्तियां भेद दी पर जो श्री कृष्णा के पैर के निचे थी वो नहीं भेद पाए इसलिए उन्होंने प्रार्थना की अपना पैर निचे पड़ी हुयी पत्ती से हटाएं, ब्राह्मण रूपी श्री कृष्णा ने पैर हटाने के बदले बालक बर्बरीक से दान माँगा, बर्बरीक ने उन्हें वचन दिया और दान माँगने को कहा। ब्राह्मण ने उनसे शीश का दान माँगा। वीर बर्बरीक बोले एक साधारण ब्राह्मण इस तरह का दान नहीं माँग सकता है, अत: ब्राह्मण से अपने वास्तिवक रूप से अवगत कराने की प्रार्थना की। ब्राह्मणरूपी श्री कृष्ण अपने वास्तविक रूप में आ गये। श्री कृष्ण ने बर्बरीक को शीश दान माँगने का कारण समझाया कि युद्ध आरम्भ होने से पूर्व युद्धभूमि पूजन के लिए तीनों लोकों में सर्वश्रेष्ठ क्षत्रिय के शीश की आहुति देनी होती है; इसलिए ऐसा करने के लिए वे विवश थे। बर्बरीक ने उनसे प्रार्थना की कि वे अन्त तक युद्ध देखना चाहते हैं। श्री कृष्ण ने उनकी यह प्रार्थना स्वीकार कर ली। श्री कृष्ण इस बलिदान से प्रसन्न होकर बर्बरीक को युद्ध में सर्वश्रेष्ठ वीर की उपाधि से अलंकृत किया। उनके शीश को युद्धभूमि के समीप ही एक पहाड़ी पर सुशोभित किया गया; जहाँ से बर्बरीक सम्पूर्ण युद्ध का जायजा ले सकते थे। फाल्गुन माह की द्वादशी को उन्होंने अपने शीश का दान दिया था इस प्रकार वे शीश के दानी कहलाये। और इस तरह भगवान श्री कृष्ण वीर बर्बरीक के महान बलिदान से काफी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि कलियुग में तुम श्याम नाम से जाने जाओगे, तुम्हारे भक्तों का केवल तुम्हारे नाम का सच्चे दिल से उच्चारण मात्र से ही उद्धार होगा। यदि वे तुम्हारी सच्चे मन और प्रेम-भाव से पूजा करेंगे तो उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी और सभी कार्य सफ़ल होंगे।

यहाँ आपको खाटू श्याम बाबा जी से सम्बंधित सभी प्रकार के Shri Shyam Baba Status मिलेंगे जैसे की Khatu Shyam Ji Status in Hindi for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, Motivational Shree Shyam Baba Quotes in Hindi Fonts, मोटिवेशनल खाटू श्याम जी स्टेटस हिंदी में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, दो लाइन में खाटू श्याम जी शायरी सन्देश, श्याम बाबा कोट्स इमेज, Shyam Baba Ke Bhakti Status in Hindi Langauge, Positive Attitude Khatushyam Ji Shayari, Devotional Thoughts about Khatu Shyam Ji with Images, भक्ति भाव से खाटू श्याम बाबा जी के सुविचार और अनमोल वचन हिंदी में इत्यादि।

 

Khatu Shyam Ji Status & Shayari in Hindi | खाटू श्याम जी स्टेटस

Khatu Shyam Ji Status

Two Line Khatu Shyam Ji Status in Hindi for Whatsapp & FB

 

बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

यहाँ क्लिक करें –

 


 

वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।

 


 

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।

 


 

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

 


 

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।

 


 

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

 


 

हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।

 


 

तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।

 


 

हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।

 


 

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।

 


 

ना मांगू मैं महल, ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,
वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

दिल की हर तमन्ना पूरी करता, ये हैं श्री श्याम धन लखदातार,
खाली कभी कोई ना जाता यहां से, ऐसा श्री श्याम धनी का दरबार
।। जय श्री श्याम।।

 


 

क्या जरूरत हैं घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की,
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी,
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
“श्याम” के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी ।।
|| खाटू नरेश की जय ||

 

 


 

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं,
श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।

 


 

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।

 


 

भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।

 


 

 

खाटू श्याम जी शायरी सन्देश | Khatu Shyam Ji Shayari in Hindi

श्याम बाबा कोट्स

श्याम बाबा कोट्स हिंदी भाषा में | खाटू श्याम जी स्टेटस

 

ना जाने कैसा जादू हैं, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूँ बिखर के, और आता हूँ निखर के।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

चेक करें – सुप्रभात भक्ति स्टेटस इमेजेस | मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग इमेजेस


 

कर दिया हैं बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह हैं कि तेरा शुक्र कैसे करूँ।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे,
चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोड़ी ।।

 


 

मेरे श्याम- तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया।
जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,
इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें,
बस तुमसे ही हैं ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें।।

 


 

तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ,
ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ।

 


 

रहमतों के फूल बरसते हैं, जब श्याम का दीदार होता हैं,
बडे ही किस्मत वाले होते हैं वो, जिनको श्याम से प्यार होता हैं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे, तुमको नमन मैं करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में, बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे,
हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी,
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

जगमग श्याम की ज्योत जगी हैं, श्याम का दर्शन पाओ जी,
खुश हो दाता बांट रहयो हो, पल्लो तुरन्त बिछाओ जी।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं,
और कहीं झुकने ना देना ये अरदास लगाते हैं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
!! जय श्याम सरकार की !!

 


 

आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए,
हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।

 


 

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में,
पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी हैं, तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी हैं
तेरे साथ जुड़ी हैं खुशियां, बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी हैं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता,
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

 

Inspirational Khatu Shyam Ji Quotes in Hindi | श्याम बाबा स्टेटस हिंदी में

Shri Shyam Baba Quotes

Shri Shyam Baba Quotes in Hindi Characters

 

कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी,
एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

जरूर देखें – लड़के लड़कियों के ऐटिटूड स्टेटस

 


 

जब से पकड़ा तूने हाथ मेरा, ज़िन्दगी खुशहाल हो बन गयी,
दौलत मिली मुझे तेरे नाम की, तेरे प्रेमियों के बीच मेरी भी पहचान बन गयी।

 


 

काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे, तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह।
दिल का हर, राज बयां हो जाये, फिर बारिश की तरह।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।

 


 

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
।। जय श्री श्याम।

 


 

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी,
पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी।
|| जय खाटू वाले की ||

 


 

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं।
|| जय श्री श्याम ||

 


 

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
घड़कता हैं दिल बस श्याम तुम्हारी आरजू में, फिर कैसे ना कहूँ श्याम मेरी जान हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये, तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं, मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।

 


 

जुबां के हर शब्द पे नाम हैं तेरा, तेरे नाम से ही तो होता हैं मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा, मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता, दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता,
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको, की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई हैं, उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई हैं,
श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे, तेरी जरूरत हैं फुर्सत हैं तो आ जाओ।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

हैं आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का, नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का,
हमेशा होती हैं इस दर पे बारिशे रहमत की, हैं ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।

 


 

पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता हैं, तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता हैं।
खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम, कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता हैं।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की,
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

कोई कहता हैं कि सारा जमाना हैं मेरा, कोई कहता हैं अपना भी बेगाना हैं मेरा,
कोई कहता हैं कुबेर का खजाना हैं मेरा, पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना हैं मेरा
|| जय श्री श्याम ||

 


 

मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ, मेरे पहचान हो तुम।
मैं जमीन हूँ अगर तो, मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।

 


 

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले, सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम, मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।

 


 

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो, जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं, जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।

 


 

हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं, हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे, इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं। ।। जय श्री श्याम।।

 


 

जी करता हैं मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये, भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता हैं प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम, करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे, मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।

 


 

जरूर देखिये –

 

 

Share This

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.