0

2 Lines Family Shayari

हमारी जिंदगी में परिवार हमारी सबसे बड़ी जरुरत होती हैं। परिवार का हमारी जिंदगी में होना बहुत महत्त्व रखता हैं। परिवार के बिना हमारी जिंदगी अधूरी हैं क्योंकि परिवार ही हमारे सुख दुःख में हमारा साथ देता हैं और हमारे साथ खड़ा रहता हैं। हम सभी की जिंदगी में माता, पिता,भाई, बहन का होना बहुत मायने रखता हैं। परिवार के बिना हम अपने खुशहाल जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं। परिवार एक ऐसी जगह जहाँ परिवार के सदस्य एक दूसरे के साथ प्यार से रहते हैं। एक परिवार ही है जो हमें जीने का बेहतर तरीका सिखाता है। हम परिवार में मिलजुल कर रहतें हैं और एक दूसरे का ख्याल रखना और उनसे अच्छा व्यव्हार करना सीखतें हैं। परिवार ही हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और आशीर्वाद देता हैं और परिवार से ही हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। परिवार सभी लोगो को आपस में जोड़े रखता हैं। हम सभी के पास अपने परिवार का होना बहुत बड़ी बात हैं। हमे अपने परिवार का महत्व समझना चाहिए। हमने इस पोस्ट में 2 Lines Family Shayari in Hindi, मेरा परिवार शायरी इन हिंदी, I Love my Family Shayari in Hindi, My Family Quotes in Hindi, प्रस्तुत किये हैं। इनके द्वारा आपको परिवार के महत्व को समझने का मौका मिलेगा। आप इन शायरी और कोट्स को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं।

 

Family Shayari in Hindi

2 Lines Family Shayari in Hindi

2 Lines Family Shayari in Hindi

2 Lines Family Shayari in Hindi

 

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है

 

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है

 

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है
असल में वहीं परिवार में सबसे बड़ा होता है।

 

हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !

 

जिस परिवार में शांति और एकता का भाव होता है
उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है।

 

मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है
इससे ही मेरी असली पहचान है !!

 

जहां हो हंसता खेलता परिवार
होती है वहां खुशियां हजार !

 

सभी के साथ, दुखों की शाम है ढलती
खुशियों से ही परिवार की नांव है चलती

 

एक पेड़ ही हे जो सभी प्राणियों को छाँव देता हैं
और एक परिवार ही हे जो घर के सभी लोगो को आधार देता हैं

 


Click for –


 

मेरा परिवार शायरी इन हिंदी

 

जिसके पास परिवार का प्यार हैं
पास उनके खुदा का हाथ हैं
जब मुश्किल में कोई न दे साथ
तो एक परिवार ही हैं हमारे साथ

 

दिन अधूरा हैं सूरज के बिना
चाँद अधूरा हैं सितारों के बिना
फूल अधूरा हैं खुश्बू के बिना और
हम अधूरे हैं परिवार के बिना

 

सुख हो या फिर दर्द ये
हर पल मेरे साथ हैं
मुश्किल घडी में डरता नहीं मैं
क्योकि मेरा परिवार मेरे साथ हैं।

 

ना जाने कितना खुसनसीब हूँ मैं,
अपने परिवार से रोजाना
ढेरो खुशियां पाता हूँ मैं..!

 

एक साथ मिल जुलकर
जब साथ रहता परिवार
अकेलेपन से मिलती मुक्ति
खुशनुमा लगता ये संसार..

 

जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार

 

परिवार तो इनायत है भगवान की
जो किसी-किसी पर बरसती
अगर बरस जाये किसी इंसान पर
तो ज़िन्दगी उसकी फूलों-सी महकती

 

जिसके पास परिवार का साथ है
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आये
वो परिवार ही है जो साथ निभाए

 

हँसते खेलते हुए ही बड़ा
होता है सुखी परिवार
दुआ करते हैं सभी, बना रहे
एक दूसरे के बीच प्यार..

 

घर के सदस्य परिवार बनाते है
एक दूजे का साथ निभाते है
मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है
और हर जश्न मिलकर मनाते है

 

वो सुख-दुःख में साथ निभाना
वो मिलकर के जश्नों को मनाना
अनकहे अंदाज़ में प्यार को जताना
ऐसा होता है परिवार रुपी खज़ाना

 

हाथ की पांचों उंगलियों की तरह
एक साथ जुड़ा होता है परिवार
हर मुश्किल होती है आसान
यहां नहीं होती किसी की हार

 

जहां सब चीजों से बड़ा बस संस्कार होता है
हर एक बात का कोई ना कोई आधार होता है
रिश्ते जहां आपस में मिलकर खिलखिलाते है
एक ऐसी जगह जिसका नाम परिवार होता है।

 


Check this – माँ बाप स्टेटस इन हिंदी


 

I Love My Family Shayari in Hindi

 

मेरा परिवार मुझे
सबसे ज्यादा प्यारा हैं
क्योंकि परिवार से ही
तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना हैं

 

ना ही कोई धन चाहिए और
ना ही कोई पहचान चाहिए हमें
बस रब से यही दुआ हे की अपने
परिवार के चहेरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए

 

ज़िन्दगी में सबसे ख़ास होता है परिवार
हर सदस्य करता एक-दूजे को प्यार
आपस में एक-दूजे को समझा करते है
कैसी भी हो घडी साथ दिया करते है

 

माँ मेरी ममता की मूरत
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान

 

My Family Quotes in Hindi

 

हमारा परिवार ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है

 

परिवार से बढ़कर कोई भी दौलत नहीं है.

 

वास्तविक सुख का अनुभव केवल परिवार से ही मिलता है।

 

हमारी सबसे बड़ी पाठशाला हमारा खुद का परिवार होता है !

 

परिवार स्वतंत्रता की परिभाषा है, जहां इंसान खुलकर सांस ले सकता है।

 

जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,वहां पर खुशियों की बहार होती है।

 

परिवार वह सुरक्षा कवच हैं जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता हैं।

 

अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवार उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है.

 

अगर आपके पास परिवार है तो आप ज़िन्दगी का बेहद आनंद उठा सकते है

 

परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है.

 

ज़िन्दगी में सबकुछ आसान लगने लगता हे जब हमारा परिवार हमारे पास होता है

 

परिवार का प्यार ही इस दुनिया का सबसे बड़ा और सच्चा प्यार होता है

 

अगर आप एक गुलाब हैं तो आपका परिवार एक गुलदस्ता है जिसमे आप सुरक्षित रहते हैं।

 

परिवार के साथ बिताए पल,परिवार के साथ जमा की हुईं यादें,दुनिया का सबसे बड़ा खजाना है।

 

जिस परिवार की एक जुटता सबसे ताकतवर होती है,उस परिवार को मुसीबतों से लड़ने में जरा भी दिक्कत नहीं आती है..!!

 


Also visit – Kalyug Shayari & Status in Hindi

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.