0

Akelapan Shayari & Status

हमारी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता हैं जब हमे अकेलापन महसूस होता हैं और हम तन्हा रहने लगते हैं हमे तन्हाई और अकेलापन बहुत अच्छा लगता हैं। हम अपने आप में जीने लगतें हैं। अकेलेपन की वजह हम सभी के लिए अलग हो सकती हैं। प्यार में जब हमारा दिल टूट जाता हैं और हमें बेवफाई मिलती हैं तो हमे अकेलापन बहुत अच्छा लगता हैं। हम अकेलेपन को ही अपना सब कुछ मान लेते हैं और दर्द के साथ जीने लगतें हैं। और इस अकेलेपन के दर्द को हम किसी से बयां नहीं कर पाते। कई बार हमे दोस्ती और प्यार के इन खूबसूरत रिश्तों में धोखा मिलने पर हमे यह अहसास होता हैं की इन झूठे रिश्तों से तो अकेलापन ही बेहतर हैं। हमारी जिंदगी में अकेलापन होने से हमारी जिंदगी ही बदल जाती हैं।अकेलापन हमे एकांत में जीना सीखाता हैं लेकिन हमारी जिंदगी में अकेलापन होने से हमे निराशा भी महसूस होती हैं। हमे जिंदगी को सुकून से जीने की चाहत होती हैं लेकिन हमे खुद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने का प्रयास करना चाहिए और हमे खुद पर विश्वास करना चाहिए। अगर आप भी अपनी ज़िन्दगी में तन्हा और अकेलापन महसूस करतें हैं तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए Akelapan Shayari in Hindi, Akelapan Status in Hindi, 2 Line Akelapan Sad Shayari, अकेलापन शायरी इन हिंदी, अकेलेपन का एहसास हिंदी शायरी, अकेलापन मोटिवेशनल शायरी का कलेक्शन प्रस्तुत किया हैं आप इन अकेलापन शायरी और स्टेटस के माध्यम से अपने अकेलेपन के दर्द को बयां कर सकतें हैं।

 

Akelapan Shayari & Status in Hindi

Akelapan Status

2 line Akalapan Sad Shayari in Hindi

 

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।

 

ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब,
करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब।

 

भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया
क्या है ये अकेलापन मुझे समझ में तब आया।

 

बहुत कुछ सीखा रहा है मुझे मेरा अकेलापन,,,
इतना तो मुझे मेरी किताबे भी ना सीखा सकी..!!”

 

यह अकेलापन का सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का बादल हट जाएगा..!

 

महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया !!

 

सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

 

अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए,
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा।”

 

हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया,
बची हमारी ये हसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

 

इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….

 

अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।

 

मोहब्बत हैं मुझे मेरे अकेलेपन से,
ये सुकून तेरी ख़ास महफीलों में भी नहीं।

 

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ
ना उदास हूँ बस खाली हूँ और खामोश हूँ

 

बहुत लोग अकेलेपन से भाग रहे है
कुछ ऐसे लोग है जो एकांत चाह रहे है.

 

अकेलेपन को इतना अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने।

 

मैं अकेलेपन में खुद को तुमसे छिपाते जा रहे हूँ,
अपनी ही नजरों में खुद को गिराते जा रहा हूँ।

 

अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है,
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।

 

क्या कहें जनाब कि अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।

 

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को आज़माया हैं,
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।

 

इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरियां अच्छी हैं।

 

Akelapan Status in Hindi for Boys and Girls

Akelapan Shayari

 

कुछ सफर हमें अकेले ही तय करने होते हैं।

 

मैं अकेला नहीं हूँ पर तुम्हारे बिना अकेलापन है।

 

थक गया हूँ मैं अकेलेपन से प्यार करते करते।

 

अकेले रहो लेकिन अकेलेपन में नहीं।

 

बनावटी रिश्तों से तो बेहतर ही है… अकेलापन।

 

किसी के साथ रहकर दुखी होने से बेहतर है, अकेलापन।

 

मैं लोगों से नफरत नहीं करता, बस अकेलापन अच्छा लगता है।

 

कभी कभी आपके आस पास लोग होते हैं, फिर भी अकेलापन लगता है।

 

मैं कभी अकेला महसूस नहीं करता क्योंकि मेरा अकेलापन हमेशा मेरे साथ है।

 

कभी कभी चेहरे की मुस्कान के पीछे अकेलेपन का दर्द छुपा होता है।

 

अकेलेपन से कोई मर नहीं जाता, लेकिन जीने का अंदाज़ जरूर बदल जाता है।

 


Check this –Sad Life Shayari with Images


 

अकेलेपन का अहसास शायरी

Akelapan ka Ehsaas Shayari

 

आज जो इस अकेलेपन का
एहसास हुआ खुद को,
तो संभाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को।

 

जनाब खुद से खुद की पहचान
करा देता है ये अकेलापन,
लोगो के बीच आपकी एक अलग सी
पहचान बना देता है ये अकेलापन।

 

अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है,
खामोशी एक हालत सी हो गई है,
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से,
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।

 

गम से लड़ने को देदे कोई ढाल मुझे
या इस दर्द से निकाल मुझे
ऐ अकेलापन मुझे मिटाने पे तुला है
खुदा अब तू ही संभाल मुझे

 

हम अकेले नही रहते अकेलापन साथ आ जाता है,
हम रोते नही आँखो से दिल का दर्द बयान हो जाता है,
अकेला तो चाँद भी रह जाता है तारो की महफ़िल मे
जब मानने वाला खुद ही रूठ जाता है…

 

अब इस भीड़ में जीना दुश्वार सा लगता है,
अकेलापन ही अब जैसे संसार सा लगता है,
औरों से मिली मोहब्बत में वो मज़ा कहां जनाब,
अब तो ख़ुद में ही खो जाना ही प्यार सा लगता है।

 

 

Zindagi mein Akelapan Shayari

Akelapan Sad Shayari

 

जिंदगी में जब से
अकेलापन आया है,
लगता है जवानी में बचपन आया है.

 

नाराजगी किसी से नहीं
ज़िन्दगी से थोड़ी शिकायत है,
अकेलेपन से बहुत उब गया
अब सुकून की चाहत है।

 

अकेले जीनी है जिंदगी
ये अब मैंने जान ली है
अकेलापन से लड़ने की
अब मैंने भी ठान ली है।

 

इस चार दिन की जिंदगी में,
हम अकेले रह गए,
मौत का इंतजार करते करते,
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

 

मेरा अकेलापन ही मेरा साथी हैं
मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं
क्या करे किसी से रिश्ता जोड़ कर
जब की मुझे जिंदगी में और दर्द की ज़रूरत नहीं।

 

Pyar Mein Akelapan Shayari

 

इश्क़ की नादानियों में
मैं खूब रोया हूँ
अपनी इस जिंदगी में
अकेलापन बोया हूँ.

 

ख्वाब बोये थे और
अकेलापन काटा है
इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है

 

 

जनाब कैसे मुकम्मल हो
उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।

 

जा रही हो तो चली जाओ
फिर लौट कर माता आना,
जल्द ही मैं अकेलेपन से
बेपनाह मोहब्बत कर लूँगा।

 

बड़े ही हसीन अंदाज से
उसने दिल पर वार किया
पहले प्यार किया फिर
अकेलापन देकर दरकिनार किया..!

 

Akelapan Motivational Shayari

 

निराशा, तन्हाई, अकेलेपन को जीतना होगा,
जिंदगी में हुनर अकेले चलने का सीखना होगा।

 

अकेलेपन से डरने की कोई बात नहीं होती,
बस आपको खुद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

 

अकेलेपन पर कभी मत करना विश्वास,
क्योंकि ईश्वर हमेशा होता सबके साथ.

 


Also visit – Motivational Shayari on Life

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.