0लिखने बैठा पन्नों पे एहसास और बन गयी तेरी तस्वीर Posted on March 5, 2021 by adminशब – ए – फुरकत भी ख़्वाबो की ताबीर बना दी वो कौन था जिसने मिरी बिगड़ी तकदीर बना दी मैं लिखने बैठा था पन्नो पे एहसास ऐ – ज़िन्दगी और मेरे इस कम्भख्त दिल ने तेरी तस्वीर बना दी ~ Shayar Karan Share ThisRelated posts:एहसास से भरी प्यार पर कविता तेरी यादें, तेरी मौजूदगी हमेशा कायम रखूगी तेरी आँखों में नहीं, तेरी रूह में बस्ता हूँ बारिश की हर बूँद तेरी याद दिलाती है Superb Zindagi Hindi Poems on Friendship तेरी यादें कभी मिट नहीं सकी | I Miss You मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता