0दिल मे आखिर क्या है तुम्हारे Posted on June 22, 2020 by techi मोहब्बत मे कुछ यू हाल है मेरा, तु मिली नहीं बस खयाल है तेरा मुस्कुरा कर क्यों गुजर जाती हो सामने से दिल मे आखिर क्या है तुम्हारे, ये सवाल है मेरा~ दीपक Share ThisRelated posts:आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो वो मोहब्बत ही क्या जिसके काबिल ना बन सके इज़हार -ए- इश्क़ कविता हिंदी में तुम्हारे बदन से वो मोहब्बत की खूश्बू आती नहीं तेरा साथ पाकर मेरा हर लम्हा खूबसूरत लोग प्यार के नाम पर करते हैं फरेब मोहब्बत हाथ की चूडी की तरह